Agra

मोहम्मदाबाद में दो खोखा और एक दुकान से हजारों की चोरी

  • मोहम्मदाबाद में दो खोखा और एक दुकान से हजारों की चोरी

टूंडला: नगर के आगरा रोड स्थित टीवीएस शोरूम के समीप सोमवार रात चोर एक आटो रिपेयरिंग की दुकान समेत दो काठ के खोखा से हजारों का सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह हुई। मोहम्मदाबाद निवासी सोनवीर आगरा रोड पर आटो रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। उनके समीप ही गांव के ही रामप्रकाश और भगत सिंह गुटखा का खोखा लगाते हैं। रात्रि के समय चोर दुकान का ताला तोड़कर आयल के तीन डिब्बे और खोखा काटकर बीड़ी, गुटखा और सिगरेट समेत नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकानदारों ने थाने में तहरीर दी है।


  • विद्यालय का ताला तोड़कर चोर तीन गैस सिलेंडर चोरी

विद्यालय का ताला तोड़कर चोर तीन गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए शिक्षिका ने थाने में तहरीर दी है दरअसल पूरा मामला थाना पचोखरा क्षेत्र के कमपोजिट प्राथमिक विद्यालय नगला गंगाराम का है यहां पर बीती रात्री चोर विद्यालय का ताला तोड़कर तीन गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय हुई जब प्रधानाध्यापिका साधना रावत विद्यालय पहुंची तो कमरे का ताला टूटा हुआ देखकर दंग रह गई अंदर रखे हुए तीन सिलेंडर गायब थे इस चोरी की घटना को लेकर उन्होंने देवखेड़ा चौकी पर इसकी शिकायत की है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया वही बता दें कि विगत एक सप्ताह के अंदर इस थाना पचोखरा क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में चोरी होने की दूसरी घटना है इससे पहले चोरी प्राथमिक विद्यालय गढ़ी जोदी में हुई थी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!