Agra

महावीर भगवान के जन्मोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया

फिरोजाबाद टूण्डला आज 1008 भगवान महावीर भगवान के जन्मोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर जी की झांकियो ने सबका मन मोह लिया भगवान महावीर जी का संदेश था जियो और जीने दो, दया के भाव हर इंसान को अपने अंदर रखने चाहिए भगवान महावीर जी की जन्मोत्सव यात्रा दीपा चौराहे से होकर शांतिनाथ मंदिर एटा रोड टूंडला तक पहुंची भक्तो की भीड़ देखने लायक बनती थी

इस अवसर पर महावीर जयंती अध्यक्ष जसवीर प्रसाद जैन, महामंत्री जयंत जैन, बलवीर जैन कोल्ड, सुभाष चंद्र ठेकेदार, ओम प्रकाश जैन, वीरेंद्र जैन,राजीव जैन एडवोकेट, सुरेंद्र जैन भैया जी, विधायक प्रेमपाल धनगर,क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र सचिन जैन, ललित जैन, सत्यशील जैन, राजू जैन, आजाद जैन, अजय जैन, विजय जैन, विपिन जैन, पंकज जैन, संदीप जैन, समस्त जैन समाज मौजूद रही

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!