Agra
मथुरा में 14 हुई कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या
-
मथुरा में 14 हुई कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या
-
-रविवार को तीन और कोरोना मरीज आए सामने
हिन्दमोर्चा. मथुरा। मथुरा में कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा एक दर्जन से ऊपर पहुंच गया है। रविवार को तीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 14 हो गई। एक तरफ चुनावी खुमार लोगों के सिर चढ कर बोल रहा है। डोर टू डोर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वहीं नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है लेकिन इसका पालन होते कहीं नहीं दिख रहा है। कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। सरकारी राशन की दुकानों पर भी इस समय सरकारी राशन का वितरण किया जा रहा है। राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं से मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन कराने की हिदायत दी गई है।