Agra

मण्डल यातायात प्रबन्धक टूंडला के विदाई समारोह मे मेंस यूनियन ने किया स्वागत

  • मण्डल यातायात प्रबन्धक / टूंडला के विदाई समारोह मे मेंस यूनियन ने किया स्वागत

दिनांक 09/11/2022 को मण्डल यातायात प्रबन्धक टूंडला का विदाई समारोह किया गया जिसमे टूंडला के सभी अधिकारी एंव सुपरवाइज़र तथा यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे | उनके विदाई समारोह मे सभी अधिकारियो , सुपरवाइजरों व यूनियन पदाधिकारियों ने उनकी काफी प्रशंसा की जिसमे वक्ताओ मे जयकिशन अजवानी शाखा मंत्री / एन.सी.आर.एम.यू. टूंडला द्वारा कहा गया कि डी.टी.एम./ टूंडला जी द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम मे 10 हजार पौधे लगवाकर एक नया इतिहास बनाया है |

ऐसा कार्य आज तक किसी ने नहीं करा एंव वक्ता के.पी. सिंह अध्यक्ष ने कहा कि डी.टी.एम./ टूंडला द्वारा सभी कर्मचारियो की समस्याओ को सुनकर उनका निराकरण अविलम्ब कराया गया | इस विदाई समारोह मे उपस्थित यूनियन पदाधिकारी व सुपरवाइजर मौजूद रहे – सरदार सिंह , अमित पाल सिंह , के.पी. सिंह , जयकिशन अजवानी , प्रवीण यादव , राकेश ग्रोवर , राम स्वरूप मीना , संजय मीना , अब्दुला , सुजीत कुमार , सुभाष शर्मा , राकेश मीना एंव डी.एस. मीना आदि |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!