Agra

मकान पर काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत

  • मकान पर काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत

टूंडला। शुक्रवार शाम एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया। गांव कायथा निवासी प्रदीप कुमार का टूंडला में तहसील के पीछे मकान बन रहा है। जहां गांव कोटकी निवासी 45 वर्षीय पंचम सिंह पुत्र दीनानाथ मजदूरी कर रहा था। शुक्रवार शाम पिलर डालने के लिए जैसे ही मजदूर ने सरिया उठाया, ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से मजदूर को करंट लग गया। करंट लगने के साथ ही वह जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में मजदूर को एफएच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आर के सनशाइन एकेडमी में नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2022 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!