Agra

भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए सैकडों की संख्या में पहुचेंगे कार्यकर्ता

टूंडला में जिला कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स 4 जनवरी को लोनी बॉर्डर गाजियाबाद से लोनी तिराहा मवी कला बागपत सरूरपुर बागपत बड़ौत बागपत तथा एलम शामली कांधला शामली ऊंचा गांव शामली एवं कैराना शामली से उत्तर प्रदेश मे होकर गुजरने बाली राहुल गांधी जी द्वारा देश बचाने का संदेश व सद्भावना यात्रा व भारत जोड़ो यात्रा काँग्रेस मजबूत हो रही देश मे प्रेम भावना बड़ रही.

जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाग लेने के लिए डॉ बी एस गौतम ने कहा कि टूण्डला से यात्रा को सफल बनाने के लिए सैकडों की संख्या में पहुचेंगे तथा जगह जगह लोगों को जोड़ते हुए आगे बढेंगे रामनिवास यादव अजय यादव अनिल उपाध्यय एस एल आंनद बनी सिंह चन्द्र प्रकाश विशंभर सिंह राम नारायण सत पाल सोनी लाल सिंह अजय कुमार मुन्नेश कुमार अब्दुल अजीज कुरैसी आदि लोग मौजूद रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!