Agra

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक नगर के साँवले प्रसाद रोड स्थित दयाल रेस्टोरेंट पर सम्पन्न हुई

  • आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक नगर के साँवले प्रसाद रोड स्थित दयाल रेस्टोरेंट पर सम्पन्न हुई।

फिरोजाबाद टूण्डला में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि जीएसटी पंजीकृत व्यापारिओं को जीएसटी विभाग द्वारा जनरल सर्वे के नाम पर उत्पीड़न किये जाने के कारण भय का वातावरण की आशंका बनी हुयी है।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सिर्फ उन व्यापारिओं का सर्वे होने देगा जिन्होंने फर्जी तरीके से जी एस टी का पंजीयन प्राप्त किया ओर गलत तरीके से टेंक्स की बचत की है ओर सिर्फ सूचीबद्ध व्यापारिओं का जी एस का सर्वे होगा। तथा आई टी सी आदि का लाभ भी लिया है.

हम समस्त व्यापारिओं को आश्वत करना चाहते हैँ कि जी एस टी विभाग के द्वारा कोई भी सामान्य सर्वे नहीं किये जायेगें। बैठक में नगर कार्यकारणी का विस्तार करते हुए वीरेंद्र पाल ,नरेन्द्र चक,बंटी पाल को नगर मंत्री बनाया गया उक्त नव नियुक्ति पदाधिकारियों को माला एवं नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला,जिला मंत्री संजय परमार,व्यापार मंडल नगर उपाध्यक्ष,शहजाद खान विपिन जैन,निक्कू पंडित नगर महामंत्री आदित्य जैन,रूपक जैन, नगर मंत्री विनय गुप्ता,अजीत जुरैल,हेमंत चक,गौरव शर्मा,अवनीश जैन,मनोज जैन,सुदीप शर्मा,देवांशु प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!