भाजपा नेता के घर के बाहर से टाटा अल्टरोज कार चोरी करने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
-
फिरोजाबाद शिकोहाबाद में भाजपा नेता के घर के बाहर से टाटा अल्टरोज कार चोरी करने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
शिकोहाबाद – शहर में चोरों ने उत्पात मचा रखा है और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मधु महेश्वरी बालिका विद्या मंदिर स्टेट बैंक के पास चोरी करने कोशिश की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में चोर 40 मिनट तक गाड़ी खोलने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. फिर चोर गाड़ी का शीशा तोड़ वैसे ही गाड़ी में लगा सेंसर आवाज करने लगा जिसको सुनकर चोर भाग गए यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष उत्कर्ष अग्रवाल की ये कार है. उन्होंने थाने में कार चोरी का मामला दर्ज करवा दिया है. पीड़ित उत्कर्ष अग्रवाल ने बताया कि रात को घर के बाहर कार खड़ी थी और लगभग रात के तीन बजे दो चोरो मैं गाड़ी चुराने की कोशिश की. चोरों ने काफी देर तक गाड़ी का बोनट खोलने की भी कोशिश की और फिर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गाड़ी का शीशा तोड़ते ही गाड़ी में लगा सेंसर आवाज करने लगा जिसको सुनकर चोर भाग गए यह सब घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई उत्कर्ष अग्रवाल बताया कि यह सब घटना स्टेट बैंक के पास की है.