ब्लू वैल कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन
आज ब्लू वैल कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इसके साथ ही 6 से 8 क्लास तक के बच्चों के अभिभावकों का,अभिभावक शिक्षक संवाद भी किया गया।
दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कवि व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. चेतन बिहारी सक्सेना, विशिष्ट अतिथि कवि व भजन गायक दिलीप गौड़ व स्कूल प्रबंधिका श्रीमती अनीता सिंह ने किया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ. चेतन बिहारी सक्सेना ने कहा कि ब्लू वैल कॉन्वेंट स्कूल उत्तम शिक्षा के लिए नगर व आस –पास के क्षेत्रों में अति विख्यात है। यहां समय समय पर देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में बच्चों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां देकर सबको अपनी प्रतिभा से मोहित कर दिया। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति रुझान बढ़ता है।
स्कूल प्रबंधिका श्रीमती अनीता सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में पढ़ाई का तनाव कम हो जाता है। वे पहले से ज्यादा ऊर्जा,जोश और लगन के साथ पढ़ाई करते हैं। छात्र–शिक्षक संबंध मधुरतापूर्ण बने रहते हैं। अभिभावक शिक्षक संवाद के दौरान अभिभावकों की शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को सुना गया और उनका निदान करने का आश्वासन भी दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन रवि सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम में हर्ष प्रताप सिंह, के.पी. सिंह, बबिता सिंह, अनुपमा टंडन, अंजना, पूजा ठाकुर, मनोज चौहान, इनामिका यादव, वंदना दुबे, नीरज उपाध्याय, प्रीति जैन, रितिक जैन, शुभेंद्री, शिवानी शर्मा, अंजली दुबे,अरुण गुप्ता, रामेश्वर सिंह, गौरव सिंह, लखनवीर सिंह, शैलेंद्र सिंह, अरविंद सिसौदिया, रामलखन सिंह, उमेश पाल सिंह, पूरन सिंह आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं, अभिभावक व बच्चे मौजद रहे।