Agra

बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश चन्द्र मौर्य का नगला राधेलाल में स्वागत किया गया

  • बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय

फिरोजाबाद टूण्डला समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहिनी के नवनियुक्त (राष्ट्रीय महासचिव) प्रकाश चंद मौर्य” (पूर्व चेयरमैन) का वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क नगला राधेलाल पर जोरदार स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश चंद्र मौर्या जी ने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भरपूर मेहनत कर देश में भाजपा सरकार का सफाया किया जाएगा। महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से देश की जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी है।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अशोक यादव मोहम्मद सनी (अल्पसंख्यक सभा राष्ट्रीय सचिव) मोहम्मद फहीम नगर अध्यक्ष. चंद्रवीर यादव. अजब सिंह यादव. वीरेश यादव प्रधान उमेश यादव. विनोद यादव पूर्व प्रधान. मुकेश कुमार जाटव सभासद. दीपू मौर्य पवन कक्कड़. शंकर लाल दिवाकर. उदयवीर पूनिया. सुरेंद्र यादव. मोहन जाटव भूपेंद्र सिंह जाटव. मोहम्मद राशिद देशराज यादव विजयपाल बघेल पूर्व सभासद. विकास जाटव .दीपू जाटव .मास्टर देव कुमार जाटव. दुर्गेश जाटव अविनाश दिवाकर .अभिषेक यादव देशराज यादव. ओम प्रकाश दिवाकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!