Agra

बाबा साहब अंबेडकर जन्म जयंती तक BJP द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम

आज दिनांक 10/4/2023को भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर चलाएं जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के सहभोज कार्यक्रम के अबसर पर जिला मंत्री शशि तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है केंद्र व प्रदेश सरकार की लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बहुत ही सरकार केंद्र व प्रदेश की सरकार गरीब शोषित वंचित अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग कल्याण के प्रति समर्पित है.

हम सब को गर्व है कि पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर जन्म जयंती तक पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं आज इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा टूण्डला नगर और पचोखरा मंडल में नगर अध्यक्ष मंजू गॉड ओर जिला मंत्री शशि तोमर के नेतृत्व में और मुख्य अतिथि नीलम दिवाकर की उपस्थिति में अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सहयोग कार्यक्रम किया गया.

जिसमें गांव की अनुसूचित व वंचित समाज की महिलाओं के साथ बैठकर सहभोज किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मधु धामा लीना मदान राजेश पोनिया रामवती देवी मंडल संयोजक राखी चौहान ,मीना देवी ,मालती रेखा माहोर अंजली माहोर राधा माहोर मंजू देवी पुष्पा सिंह , आशा माहोर रेशमा माहोर अर्पणा आर्य रक्षा देवी संजना सिंह गुड्डी देवी रेखामोर्या आदि मौजूद थीं

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!