बरसो पुराने अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का बुलडोजर, भूमि को पढ़ाया गया कब्जा मुक्त
टूण्डला- स्टेशन रोड स्थित मैं बरसो पुराने अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का बुलडोजर भूमि को पढ़ाया गया कब्जा मुक्त मामला तहसील टूंडला क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित नगला राधेलाल कहां है जहां वर्ष 1999 में हरिशंकर पुत्र श्री स्व0 सिताराम द्वारा नगर पालिका की सरकारी संपत्ति पर कब्जा अवैध कब्जा कर लिया गया था। जिसे नगर पालिका टूण्डला द्वारा तुडवा दिया गया था।जिसके बाद प्रतिवादी द्वारा मा0 न्यायालय की शरण ली गई थी। 22 वर्ष बाद 2022 में माननीय न्यायालय ने निर्णय नगर पालिका टूंडला में पक्ष में दिया था।जिसके बाद आज दिनांक 28/03/2023 को पालिका टूण्डला के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रतिवादी द्वारा किए गए कब्जे पर बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण हटवाया गया इस मौके पर अतिक्रमण प्रभारी अशोक कुमार शर्मा, आर0 पी0 सिंह सफाई नायक सतेन्द्र चौधरी,सुनील उपाध्याय का0 सफाई नायक व अन्य कर्मचारी के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।