फिरोजाबाद बड़ा हादसा टला, डीसीएम में धुंआ उठते देख लोगो में अफरा तफरी
फिरोजाबाद क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया।सिकंदरा आगरा से शिकोहाबाद घरेलू सामान लेकर जा रही एक डीसीएम में धुंआ उठते देख लोगो में अफरा तफरी मच गई।वहीं टोल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने खेतो से मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया।तब तक हजारों का सामान जलकर बरबाद हो गया।
घटना फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के टोल टैक्स की है।जहां एक घरेलू सामान से भरी डीसीएम में लोगों ने धुंआ उठते देखा जिससे टोलकर्मियों सहित अन्य वाहन सवारों में अफरा तफरी मच गई।दरअसल थाना कोसी मथुरा में तैनात अवनीश कुमार नामक एक पुलिस कर्मी का सामान सिकंदरा आगरा से शिकोहाबाद लेजाया जा रहा था।
डीसीएम टूण्डला टोलटैक्स पर पहुंची ही थी।तभी टोल के नजदीक क्यू आर टी मोबाइल पर तैनात एक पुलिस कर्मी ने डीसीएम से धुंआ निकलते देखा।और दौड़कर डीसीएम को सड़क किनारे खड़ा कराया।जिसके बाद हेडकोंस्टेबल विजय कुमार शर्मा,व मोहन ठाकुर और अमित चौधरी ने खेतों से मिट्टी भर भर कर आग पर डाली।तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
इस तरह पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।आग से डीसीएम में रखा हजारों का सामान जलकर खराब हो गया।गनीमत यह रही कि डीसीएम में रखे गैस सिलेंडर तक आग नहीं पहुंची वार्ना एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।फिलहाल आग लगने की वजह बैटरी में शॉट सर्किट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद डीसीएम को शिकोहाबाद के लिए रवाना कर दिया गया है।