Agra
पुलिस चला रही लगातार सघन चेकिंग अभियान
-
पुलिस चला रही लगातार सघन चेकिंग अभियान
टुंडला।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद से निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत बिना हेलमेट,बाइक पर तीन सवारी,बिना लाइसेंस बिना कागज ऑटो के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है क्षेत्र अधिकारी टूंडला के निर्देशन में थाना प्रभारी टूंडला की देखरेख में एसआई राजेश चौधरी द्वारा टूंडला चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 33 चालान काटे गए जिसमें बाइक और ऑटो शामिल हैं। इससे पहले भी 21 मार्च को एसआई राजेश चौधरी द्वारा 21 मार्च को 54 चालान काटे गए थे जिसमें नगर टूंडला जिले में नंबर 1 के स्थान पर रहा है।