पुरानी पेंशन बहाली को लेकर टूंडला लॉबी पर पर किया कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन
फिरोजाबाद टूण्डला पुरानी पेंशन बहाली को लेकर टूंडला लॉबी पर पर किया कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन
*NPS के विरोध में माननीय शिव गोपाल मिश्रा जी के तत्वाधान में चल रहे प्रोग्राम के तहत् आज दिनांक ०३/०४/२३को दोपहर भोजनावकाश के समय संयुक्त क्रू लॉबी टूंडला पर तीनों शाखाओं के पदाधिकारी व कर्मचारी आन्दोलनरत रहें.. जिसमें कर्मचारियों ने NPS के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें कर्मचारियों की मुख्य मांगे निम्न थी पहली पुरानी पेंशन बहाली की जाए दूसरा 18 महीने का रुका हुआ डी ए का एरियल वापस दिया जाए तीसरा रिक्त पड़े हुए पद शीघ्र भरे जाएं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्न लोग उपस्थित रहे बलराम कार्यकारी मंडल अध्यक्ष . शाखा मंत्री सरदार सिंह अमित पाल सिंह सुनील कुमार मुकेश कुमार चितरंजन जय किशन अजवानी नितिन वर्मा दीपक राजपूत रंजीत कुमार बसंत पचौरी संजीव यादव राजीव यादव राकेश कुमार कैलाश चंद दीपक शर्मा मनोज मीणा के पी सिंह आदि उपस्थित रहे