पटेल जी की जयंती के अवसर पर B.S. Martial Art Academy में एक कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर B.S. Martial Art Academy में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अमित उपाध्याय जी, एसोसिएट प्रोफेसर एसआरके कॉलेज, फिरोजाबाद, मुख्य अतिथि डॉ. संजीव जैन जी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि –डॉ. ब्रजपाल सिंह पोनिया जी, कवि सुबोध सुलभ जी, ज्ञान भारती संस्था के महासचिव दिलीप गौड़ जी, व कवयित्री साकेत कुलश्रेष्ठ जी रहीं ।
कार्यक्रम के आयोजक बीएस मार्शल आर्ट एकेडमी के डायरेक्टर राज कुमार जी ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के संयोजक व संचालक एबीवीपी नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना रहे । इस अवसर पर कवि सुबोध सुलभ जी, दिलीप गौड़ जी,साकेत कुलश्रेष्ठ ने काव्य पाठ किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष अमित उपाध्याय जी ने कहा कि,” भारत को एक सूत्र में बांधने के लिए सरदार पटेल ने महत्वपूर्ण कार्य किया । उन्होंने 565 छोटी बड़ी रियासतों का भारत में विलय कराकर अपनी नेतृत्व क्षमता से गांधी जी को भी अभिभूत कर दिया था । उनका जन्मदिन पूरा भारतवर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है ।” एकेडमी के डायरेक्टर राज कुमार ने कहा कि,” एकेडमी मार्शल आर्ट के क्षेत्र में टूंडला में प्रतिभाओं को गढ़ने का कार्य कर रही है ।
एकेडमी के कैडेट्स ने कई प्रदेशों में आयोजित प्रतियोगिताओं को जीतकर टूंडला नगर का नाम रोशन किया है । नवंबर माह में 18 से 20 नवम्बर को हमारे टूंडला में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है । जिसमें पूरे राष्ट्रभर से आए हुए प्रतियोगी इसमें भाग लेंगे । जोकि हमारे नगर के लिए गौरव की बात है । नगर के सभी गणमान्य, प्रबुद्ध लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग करें ।
इस अवसर पर अभाविप टूंडला तहसील प्रमुख डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह, टूंडला महोत्सव समिति प्रमुख मोहित कौशिक, गुरदीप नोहवार, मिथिलेश माहौर, कविता जादौन, रविंद्र कुमार, नीरज यादव,संदेश मशी,अमन प्रताप, सुशील टैगोर ,शशिकांत ,जगदीश सोलंकी, अक्षय शुक्ला,पूजा शर्मा, एकेडमी की कोच खुशी जैन, अंजली शर्मा,शिवानी यादव ,काकू, जानसी गौतम, शेखर बघेल, रोहन माहोर अभिषेक यादव, तन्नू , अंशिका, आरव, रिद्धिमा ,रणवीर सारांश आयुषी जादौन, नीरज यादव,संदेश मसीह,पुष्पेंद्र गुप्ता, अमन प्रताप सिंह, सुनील टैगोर, शशिकांत, जगदीश सोलंकी, अक्षय शुक्ला, पूजा शर्मा आदि की उपस्थिति रही ।