नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन / टूंडला ने किया कर्मचारी मैत्री सम्मेलन का आयोजन
-
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन / टूंडला ने किया कर्मचारी मैत्री सम्मेलन का आयोजन
टूंडला द्वारा कर्मचारी मैत्री सम्मेलन का आयोजन सीपी पैलेस टूंडला मे किया जिसमे यूनियन के सभी पदाधिकारी , डेलीगेट एंव कर्मचारी सम्मिलित रहे | इस सम्मेलन मे विशिष्ट अथिति मे पूर्व डीटीएम टूंडला जे संजय कुमार एंव वर्तमान के डीटीएम श्री अमित सुदर्शन जी मौजूद रहे |
जिनका यूनियन पदाधिकारियों ने माला पहना कर व भेट दे कर स्वागत किया तथा वर्तमान डीटीएम महोदय ने एनसीआरएमयू के सभी पदाधिकारियों एंव उनकी कार्यशेली की काफी प्रशंसा की एंव वर्तमान डीटीएम महोदय ने यूनियन की काफी सराहना की |
इस सम्मेलन मे आए सभी पदाधिकारियों ने अपने – अपने विचार व्यक्त किए | इस सम्मेलन का आयोजन अमित पाल सिंह परमार / शाखा मंत्री ने किया व इसकी अध्यक्षता बलराम सिंह कार्यकारी अध्यक्ष ने की , मैत्री सम्मेलन के दौरान शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी व सरदार सिंह ने कहा कि नई पेंशन रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल की जानी चाहिए इसी मे कर्मचारी मे सबसे बड़ा हित है |
इस कर्मचारी मैत्री सम्मेलन मे श्री बलराम , अमित पाल सिंह, केपी सिंह , सरदार सिंह , जय किशन अजवानी , कैलाश चंद ,प्रवीण यादव , राजीव यादव, सरोज मीना , मनोज मीना , अरविंद मीना , दीपक शर्मा , मुकेश कुमार , कृष्ण कुमार मीना , हरीश चन्द्र यादव , हितेन्द्र यादव , सुभाष वर्मा , प्रेम पाल सिंह, देवेश गौतम, सरफराज अहमद आदि सम्मिलित रहे |