थाना टूंडला में आज माह के तीसरे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन
फिरोजाबाद टूण्डला- उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार थाना टूंडला में आज माह के तीसरे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस समाधान दिवस में फरियादियों की कुल 5 शिकायतें आई।जिसमें 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
थाना टूण्डला में माह के तीसरे शनिवार तो संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी टूंडला सत्येंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में किया गया। टूंडला स्पेक्टर प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे थाने में लगे इस समाधान दिवस में फरियादियों की कुल 5 शिकायतें आई। जिसमें तीन शिकायतें नगरपालिका से संबंधित रही। जबकि दो जमीन ज्यादा संबंधी शिकायत आई। उप जिलाधिकारी टूंडला सत्येंद्र कुमार सिंह ने 5 शिकायतों में से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। बाकी 2 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप पर 1 सप्ताह में निस्तारण कराने के आदेश दिए हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी के अलावा राजस्व विभाग की टीम, नगरपालिका की टीम मौजूद रही