तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने आगे चल रहे लोडर टैंपू में जोरदार टक्कर मार दी
आगरा की ओर से फिरोजाबाद की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने आगे चल रहे एक लोडर टैंपू में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से लोडर टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया घटना में लोडर टेंपो चालक मामूली रूप से घायल हो गया वही आगरा से फिरोजाबाद की ओर जाने वाला रोड बाधित हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल टेंपो चालक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है वही रोड पर खड़े ट्रक को रोड से हटवाया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका।
घटना फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के एफ एच चौकी क्षेत्र के पास nh2 की है।जहां यतन चौधरी पुत्र मेघ सिंह निवासी गढ़ी तहर थाना बरहन जिला आगरा अपने लोडर टेम्पो से दूध लेने थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला कलुआ का रहा था।तभी आगरा की ओर से टूण्डला की ओर तेज गति से आ रहे एक ट्रक संख्या DL 1 GC 3405 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में लोडर टेम्पो पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया वही ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आगरा की ओर से फैजाबाद की ओर जाने वाला मार्ग बाधित हो गया वही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक रोड से हटवाया तब जाकर यातायात सुचारु रुप से चालू हो सका जिसके बाद पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।वहीं घायल टेम्पो चालक को उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल एफ एच मैडीकल कॉलेज भेज दिया है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया।