Agra

तीन दिवसीय 98 वार्षिक अधिवेशन का समापन पूरी में सम्पन हुआ

पुरानी पेंशन कोई दान नहीं, बल्कि रेल कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा है। इसे वापस लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। नई पेंशन योजना के विरोध में केंद्रीय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी और शिक्षकों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व में बड़े आंदोलन की तैयारी चल रही है। देशभर के सभी सरकारी कर्मचारी, राज्य कर्मचारी और केंद्रीय कर्मचारी एकजुट होकर हिस्सा लेंगे।

प्रथम चरण में राज्य स्तर पर नए पेंशन के विरुद्ध आंदोलन की शुरुआत कर देश भर से पांच लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को दिल्ली बुलाया जाएगा। दूसरे चरण में संसद का घेराव करेंगे। यह कहना है ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के अध्यक्ष डा. एन कन्हैया व राष्ट्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा का

राेज लगने वाले जाम के समाधान पर मंथन कर रहा जिला प्रशासन, शहर में बसों के प्रवेश पर जल्‍द लगेगा ब्रेक भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी में आयोजित फेडरेशन के 98वें अधिवेशन को संबोधित कर रहे फेडरेशन के शीर्ष पदाधिकारियों ने कहा कि कहा कि संसद घेराव के बाद भी मांगें नहीं सुनी गई तो किसी भी हद तक जाने को तैयार है। अंतिम चरण में अगर सरकार ने मजबूर किया तो रेल का चक्का जाम करने से भी पीछे हटने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि वैसे तो रेलमंत्री ने कई बार मुलाकात के दौरान कह चुके हैं कि जो काम रेल कर्मचारी कुशलता पूर्वक कर रहे है, उन्हें कभी आउटसोर्स नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार चोर दरवाजे से टुकड़ों में निजीकरण की साजिश कर रही है जो फेडरेशन को यह कतई मंजूर नहीं है।

महंगाई भत्ते का एरियर  के भुगतान का मुद्दा अभी खत्म नहीं

कोरोना अवधि के महंगाई भत्ते का एरियर  के भुगतान का मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है। इस मसले पर भी  बात हो रही है। रेलवे बोर्ड के समक्ष फेडरेशन ने कई महत्वपूर्ण मांगों को रखा है और उचित फोरम पर चर्चा की जा रही है।
बदला टाइम टेबल, फिर भी पुराने समय पर दौड़ रही शक्तिपुंज, यात्रियों की छूट रही कनेक्टिंग ट्रेन व फ्लाइट
इन मांगों में रनिंग कर्मचारियों को उच्च ग्रेड पे देने, जोखिम भरा काम करने वाले सभी रेलकर्मियों को जोखिम भत्ता देने, सभी निम्न ग्रेड पे के कर्मचारियों को 4200 तक का ग्रेड पे देने, रिक्त पदों पर बहाली आदि शामिल हैं।

इस अधिवेशन में शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी.सरदार सिंह.अमित पाल सिंह.जितेंद्र कनोजिया .मीना देवी.वशी अहमद.नरेंद्र कुमार .अरविंद मीना .मनीष कुमार.मुकेश कुमार. दीप सिंह .सुनील कुमार.प्रीतम सिंह.धीरी सिंह.नरेंद्र कुमार. राकेश यादव.सुरेश पाल. राम गोपाल. कुंदन सिंह.दिलीप सिंह.योगेश कुमार.रमेश कुमार.कुलदीप गौतम.कैलाश गॉड.विक्की शाह .रचना सिंह.संगीता. बबिता.लष्मी.सोमवती.मीना देवी .राकेश कुमार 5.सुरेंद्र कुमार.सतीश कुमार.आदि उपस्थित रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!