Agra

तीन दिवसीय 98 वार्षिक अधिवेशन के दौरान पूरी में निकाली गई विशाल रैली

टूंडला। तीन दिवसीय 98 वार्षिक अधिवेशन पुरी में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन द्वारा विशाल रैली निकाली गई इस रैली का मुख्य उद्देश्य नई पैंशन योजना बंद की जाए पुरानी पेंशन बहाल हो यह जानकारी यूनियन के शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी ने दी।

उन्होंने बताया कि अधिवेशन के पहले दिन 29 नवंबर से शुरू हो चुका है और एक दिसंबर तक चलेगा। आज पहले दिन महिला विंग की वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई तथा इसमें एक विशाल रैली ऑफिसर रेस्ट हाउस से रेलवे स्टेशन तक निकाली गई इस अधिवेशन मैं रेल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिये सरकार पर किस प्रकार से दबाब बनाया जा सकता है.

इसके साथ ही भारतीय रेल को निगमीकरण एवं निजी करण से कैसे बचाया जा सकता है। इस अधिवेशन में पूरे भारत से सभी रेल कर्मचारी व यूनियन के पदाधिकारी पहुंचें हैं अधिवेशन में कर्मचारियों की व्यापक एकता को मजबूत बनाएं रखने के लिए महिला कार्यकारिणी सभा, रैली व प्रतिनिधि शत्र का आयोजन किया गया।

रेलवे यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने रैली में अपनी पूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई इस अधिवेशन में शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी.सरदार सिंह.अमित पाल सिंह.जितेंद्र कनोजिया .मीना देवी.वशी अहमद.नरेंद्र कुमार .अरविंद मीना .मनीष कुमार.मुकेश कुमार. दीप सिंह .सुनील कुमार.प्रीतम सिंह.धीरी सिंह.नरेंद्र कुमार. राकेश यादव.सुरेश पाल. राम गोपाल. कुंदन सिंह.दिलीप सिंह.योगेश कुमार.रमेश कुमार.कुलदीप गौतम.कैलाश गॉड.विक्की शाह .रचना सिंह.संगीता. बबिता.लष्मी.सोमवती.मीना देवी .राकेश कुमार 5.सुरेंद्र कुमार.सतीश कुमार.आदि उपस्थित रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!