Agra

डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए जसराना विधायक ने किया रक्तदान

जसराना। तहसील जसराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एका पर स्वास्थय विभाग द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीस लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ जसराना विधायक ईजी. सचिन यादव ने खुद रक्तदान कर किया। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू के मामलों पर रोक लगाने की अपील की।

वर्तमान में जनपद में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं डेंगू के मामलों के चलते हैं जिला अस्पताल में रक्त की काफी कमी महसूस हो रही है। डेंगू पीडितो के उपचार के लिए रक्त एकत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जसराना विधायक इंजी. सचिन यादव के सहयोग से सामुद‌ायिक स्वास्थय केंद्र एका पर महा रक्तदान शिविर लगाया गया।

शिविर के दौरान विधायक ने अपने बीस अन्य साथियों के साथ रक्तदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए प्रशासन के सहयोग से रक्तदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा रक्तदान किसी की भी जान बचा सकता है। उन्होंने अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का भी अनुरोध किया। रक्तदान के दौरान एसीएमओ डॉ पवन वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य एका केंद्र पर तैनात डॉ उमेश वर्मा, डॉ अनुराग गुप्ता, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक भूनेंद्र सिंह, अभय पांडे, लैब टेक्नीशियन शशीकांत आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!