Agra

टूण्डला- 6 माह से गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने बरामद कर मां को सौंपा

  • टूण्डला- 6 माह से गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने बरामद कर मां को सौंपा
  • गुमशुदा बेटे को पाकर मां के चेहरे पर आई मुस्कान पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सराहना की

टूण्डला- पूरा मामला थाना टूंडला क्षेत्र के एटा रोड का है जहां 14 वर्षीय संस्कार नामक नाबालिग अपने घर से किसी बात से नाराज होकर चला गया था काफी खोजबीन के बाद जब परिजनों को मासूम का पता नहीं चला तो परिजनों द्वारा थाना टूंडला में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी पुलिस ने मासूम की तलाश शुरू कर दी और 14 वर्षीय संस्कार मथुरा से बरामद कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने उसकी सूचना संस्कार के परिजनों को दी सूचना के बाद नाबालिक संस्कार की मां आज बुधवार को थाना टूंडला पहुंची जहां पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात 14 वर्षीय संस्कार को सकुशल उसकी मां रुबी गुप्ता को सौंप दिया है बेटे संकल्प को पाकर मां के चेहरे पर खुशी दिखाई दी और माँ ने टूंडला पुलिस का धन्यवाद करते हुए पुलिस की सराहना की

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!