Agra

टूंडला से भाजपा, बसपा और निर्दलीयों ने किया नामांकन

  • टूंडला से भाजपा, बसपा और निर्दलीयों ने किया नामांकन

फिरोजाबाद। सोमवार को जनपद फिरोजाबाद में आखिरी दिन निर्दलीय एवं पार्टी प्रत्याशियों ने चेयरमैन, पंचायत अध्यक्ष एवं मेयर पद के लिए अपने-अपने नामांकन किए। जिनके नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों संग अपनी दावेदारी का भी परिचय कराया।
फिरोजाबाद से महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी कामिनी राठौर ने अपना नामांकन किया। उनके साथ सुरेन्द्र राठौर एवं विधायक मनीष असीजा साथ थे। इसके अलावा टूंडला में भाजपा प्रत्याशी दीपक राजौरिया ने भी अपना नामांकन किया। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के ही वरिष्ठ पदाधिकारी जयजीव पाराशर ने भी दलबल के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से डा. रोहित सिंह चक ने, निर्दलीय प्रत्याशियों में भंवर सिंह ठेकेदार ने अपनी पत्नी रामवती चौधरी का नामांकन दाखिल करवाया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!