टूंडला में संगठन आप और हम द्वारा संचालित गुरु नानक रसोई रू0 5/ में गरीबों को दे रही है भोजन..देखें Video
टूंडला. उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला में एक ऐसा संगठन देश प्रदेश में क्रांतिकारियों के सम्मान दिलाने की मुहिम के नाम से जाना जाता है , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन उसने जनहित मानव सेवा में अपनी एक अलग छाप बनाई है.
कोविड की महामारी में 2020 में निरंतर 3 महीने भेजन तहसील टूंडला प्रशासन को उपलब्ध कराए स्वाम भी गरीबों को निः शुल्क वितरण किए उसके बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने गरीबों को सस्ते शुल्क बिना लाभ के लिए एक अनौखि पहल की और नगर टूंडला में गुरु नानक रसोई संचालित की जो गरीबों को मात्र 5/ में गोल्डन चावल के कढ़ी , दाल ,राजमा, छोले , आदि मेन्यू के साथ पूरे सप्ताह भोजन वितरण कर रही है ,
श्री बेदी ने बताया इस मानव सेवा में किसी जनप्रतिनिधि का कोई योगदान नहीं मिल रहा है यह केवल कुछ व्यापारिक समाजसेवी और डॉ आदि के सहयोग से यह संचालित की जा रही है अगर हमें जनप्रतिनिधि , शासन आदि का योगदान मिले तो हम बड़े स्तर से भोजन की सेवा गरीबों को दे सकते हैं जिस से नगर में कोई व्यक्ति भूका नहीं रहे.
इस महंगाई के दौर में गरीबों को मात्र 5/ में भोजन मिल जाए तो , उनको महगांई का एहसास नहीं होगा सहयोगीगण, वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव , संरक्षक , सरदार मनमिंदर सिंह संरक्षक , डॉ अनिल वार्ष्णेय संरक्षक , डॉ लक्ष्मी शर्मा एसएसपी पब्लिक स्कूल प्रसिपल , मनीष यादव प्रदेश महासचिव , डॉ अमित राजौरिया,डॉ कमल सिंह यादव , डॉ सुरेशचंद प्रेमी , डॉ महेश बघेल , नवल भाई ,विमल भाई , लक्की बंसल आदि