Agra

टूंडला में जैन मुनि अमित सागर महाराज ने किया मंगल प्रवेश

  • टूंडला में अमित सागर महाराज ने किया मंगल प्रवेश

टूंडला। आगरा से चलकर अमित सागर महाराज ने टूंडला आगमन पर जैन समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। शनिवार को अमित सागर महाराज आगरा से चलकर टूंडला में मंगल प्रवेश किया। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने बैंड बाजों एवं पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर जैन समाज के महिला-पुरूष एवं बच्चे नाचते गाते हुए चल रहे थे।

जैन मुनि अमित सागर महाराज पद यात्रा करते हुए पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर इन्द्रा नगर टूंडला पहुंचे। जहां उन्होंने प्रवचन दिए। इस मौके पर अध्यक्ष जसवीर प्रसाद जैन, बलवीर जैन, डा. शेलेंद्र जैन, सचिन जैन, अजय जैन, ललित जैन, रॉबिन जैन, अंकित जैन, संजू जैन, राजू जैन, दीपक जैन, हर्ष जैन, सुरेंद्र भईयाजी, गद्दू जैन, अनिल जैन, सुनील जैन, मोनू जैन, पांडेय जयंत जैन, गुडडा जैन, राजू जैन, सुनीता जैन, बबली जैन, पिंकी जैन के अलावा बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला एवं पुरूष व बच्चे मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!