टूंडला में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
-
टूंडला में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
टूंडला। सुभाष चौराहा पर आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए एसडीएम ने नगर पालिका और पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सडक घेरकर बैठे दुकानदारों के सामान को हटवा दिया गया। वहीं, पुल के नीचे लंबे समय से बंद पडे खोखों को हटवा दिया गया। एसडीएम आदेश सिंह सागर के नेतृत्व में नगर के आगरा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। एसडीएम ने सडक घेरकर बैठे दुकानदारों को हिदायत देते हुए जबरन किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया। जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया।
एक युवक को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल सौरभ यादव मय हमराह कांस्टेबल रविकान्द द्विवेदी देख बाल क्षेत्र कस्बा बसखारी में पश्चिमी चौराहे पर गस्त पर थे कि मुखविर खास ने आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति मुजाहिदपुर हाईवे से बसखारी की तरफ कच्ची शराब लेकर आ रहा है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखविर खास की बातो पर विश्वास करके मुखविर को साथ लेकर मुखविर के बताये गये स्थान पर चल दिये और दशरैचा मोड के पास आड लेकर खडे हो गये मुखविर द्वारा उस व्यक्ति की तरफ इशारा करके चला गया तब हम पुलिस वाले इस व्यक्ति को पकड़ लिये पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी