टूंडला नगर में आज चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी जय जीव पाराशर ने आज रोड शो किया
-
टूंडला नगर में आज चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी जय जीव पाराशर ने आज रोड शो किया
टूंडला में आज टूंडला चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी जय जीव पाराशर ने टूंडला के अलावलपुर रोड से लाव लश्कर के साथ रोड शो किया जिसमें जगह-जगह उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया यह रोड शो टूंडला चौराहा सब्जी मंडी जीजीआईसी बिहारी विलास बलदेव रोड दीपा का चौराहा वापस कार्यालय पर पहुंची टूंडला जय जीव पाराशर ने बताया है मैरा चुनाव चिन्ह पानी की बोतल है जनता से अपील करता हूं एक बार सेवा का मौका अवश्य दें टूंडला नगर में चौमुखी विकास कर आऊंगा जनता का मुझे भरपूर प्यार मिल रहा है जनता से जो वादे किए हैं उस पर मैं खरा उतरूंगा टूंडला नगर साफ स्वच्छ दिखाई देगा जनसंपर्क में उनके साथ आज संदीप श्रीवास्तव धर्मेश रावत दूजेंद्र विक्रम सिंह परमार धीरेंद्र सिंह परमार एडवोकेट संदीप पाराशर सिद्धार्थ प्रदीप पाराशर प्रांशु पाराशर राजीव भाटिया सत्य वर्धन सिंह परमार कुप्पी हर्षवर्धन सिंह परमार शिव सत्येंद्र पाल सिंह रघुवंशी रोहित भारद्वाज अजय भारद्वाज अभिषेक पचौरी मोहनीश पाराशर अमित पाठक भोले पाराशर हरीश पंजवानी भगवान सिंह उपाध्याय दीपक राज उपाध्याय प्रखर पचौरी रामअवतार शर्मा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे