Agra

टूंडला तहसील में किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू भानु ने किया विरोध प्रदर्शन

  • टूंडला तहसील में किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू भानु ने किया विरोध प्रदर्शन, समस्या का निदान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

फिरोजाबाद। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगों संबंधी ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

तहसील अध्यक्ष शीलू सिकरवार के नेतृत्व में भानु पदाधिकारी शुक्रवार सुबह करीब दस बजे तहसील पहुंचे। जहां मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। बैठक में शहजाद खान ने कहा कि पूर्व में बारिश के दौरान किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। उसका मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला है। करतार सिंह पौनियां ने कहा कि तहसील में कार्यरत कुछ लेखपालों की कार्यशैली ठीक नहीं है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!