टूंडला के श्री टैगोर आश्रम पर हुआ कवि सम्मेलन
-
समाजसेवियों को किया गया सम्मानित, कवियों ने काव्य पाठ कर गुदगुदाया
फिरोजाबाद। शनिवार को समाजसेवी अमर पाल सिंह की 23वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पुष्प अर्पित करते हुए फीता काटकर किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। कवि सुबोध सुलभ ने पढ़ा कुर्सियों से कुर्सियां भी कह रही हैं कान में, घिन आ रही है राजनीति की दुकान में।
रोग भृष्टाचार का ये फैला है जहान में, कैसी राजनीति हो रही है हिन्दुस्तान में। बरहन से आए कवि राहुल चौहान ने दहेज पर कटाक्ष करते हुए पढ़ा कि साइकिल चलाई नहीं जिसने उसे भी रॉयल इनफिल्ड ही दिखती है दहेज में। फिरोजाबाद से आए विष्णु उपाध्याय ने पढ़ा जीतता है वह उड़ानें अपने ही परों से, हारा है इंसान यहां घरों के खंजरों से, ए मेरे मौला करम इतना कर दे मुझे दूर रखना इश्क के सौदागरों से।
आगरा से आईं निभा चौधरी ने पढ़ा कि रोशनी के घरों में अंधेरे मिले, सांप से भी बिषैले सपेरे मिले। कवि दिलीप गौड़, प्रशांत उपाध्याय, दीपक दिव्यांशु, अंशु छौंकर अवनि ने भी काव्य पाठ कर श्रोताओं को गुदगुदाया। इस दौरान समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। आयोजक सुनील टैगोर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रकाश चंद्र मौर्य, उदयवीर पौनियां, चंद्रवीर सिंह, अशोक यादव, डा. चेतन बिहारी सक्सेना, दर्पण सिंह टैगोर, लक्ष्य अमर टैगोर, बीना टैगोर आदि उपस्थित रहे।