Agra
टूंडला के भरे नाले के पास पिंक शौचालय पर नगरपालिका का चला बुलडोजर
-
टूंडला के भरे नाले के पास पिंक शौचालय पर नगरपालिका का चला बुलडोजर
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत नगर पालिका प्रशासन द्वारा चार वर्ष पूर्व भर्रा नाला के ऊपर पिंक शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया था। टूंडली और गिहार बस्ती के अलावा आस—पास के लोग इसका लाभ उठाते थे। रामनरेश नामक व्यक्ति ने एनजीटी में शौचालय की शिकायत की थी कि नगर पालिका द्वारा गलत तरीके से शौचालय का निर्माण नाले के ऊपर कराया गया है, जिसका मल मूत्र सीधे नाले में जा रहा है। शिकायत के आधार पर मंगलवार को एनजीटी अधिकारी दीपक कुमार और नगर पालिका टीम जेसीबी लेकर पहुंची और शौचालय को ध्वस्त करा दिया। शौचालय में रह रही महिला कुसमा देवी ने बताया कि वह जब से शौचालय बना है तभी से यहां रहकर साफ सफाई करते हुए रह रही हैं। टीम ने जेसीबी लगाकर शौचालय को ध्वस्त करा दिया और उनके सामान को बाहर फेंक दिया।