Agra

जनहित में संचालित गुरु नानक रसोई के पास कई दिन से पड़ी गंदगी को नहीं उठाया नगर पालिका ने

  • जनिहित में संचालित गुरु नानक रसोई के पास कई दिन से पड़ी गंदगी को नहीं उठाया नगर पालिका ने

टूंडला- नगर पालिका द्वारा नगर में तली झाड़ नाला सफाई अभियान कई दिनों से चलाया जा रहा है , डॉ अनिल वार्ष्णेय क्लीनिक के पास जनहित में गुरु नानक रसोई चलाई जा रही है इस बात से सारा नगर वाकिव है रसोई के पास नगर पालिका द्वारा चार दिन पहले नाला साफ किया गया उसके तीन दिन बीत जाने के बाद समाजसेवी बी एस बेदी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को रसोई के पास पड़ी गंदगी को उठवाने के लिए फोन करके अनुरोध किया गया। उनको सारी समस्या के बारे में जानकारी दी कि गरीबों के लिए रसोई पर खाना दिया जाता है और पास में क्लीनिक है जहां मरीज आते है
पहले इस जगह से गंदगी को हटाया जाए, मगर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , डॉ छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा , पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री, मनीष यादव , डॉ अनुसील वार्ष्णेय , ठाकुर भजन सिंह , पप्पू पुलंबर , अंकित ठाकुर आदि

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!