Agra

छात्र-छात्राओं ने यातायात माह के तहत जागरूकता रैली निकाली

टूंडला श्री कृष्ण इंटर कॉलेज प्रभु नगर देव खेड़ा के छात्र-छात्राओं ने यातायात माह के तहत जागरूकता रैली निकाली इस दौरान वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की रैली का शुभारंभ करते हुए प्रबंधक भुवनेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं वाहन को निर्धारित सीमा गति से ही चलाएं.

रैली कॉलेज परिसर से प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता यादव ने रवाना किया रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर देव खेड़ा नगला महादेव आज गांव में भ्रमण करते हुए वापस कॉलेज पर पहुंचकर समाप्त हुई रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने यातायात के नियमों के बारे में राहगीरों को रोककर समझाया कार्यक्रम अधिकारी ए दलसिंह नीरज कुमार सुखबीर सिंह कुमर पाल सिंह सुरेश कुमार तेजप्रताप आज अध्यापक उपस्थित थे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!