छत से निकल रहे विद्युत तार बन रहे है मौत का सबब
टूंडला। ग्राम मोहम्दाबाद में निर्माणाधीन मकान के ऊपर से विद्युत तार जा रहे हैं जो कि छत से छूकर जा रहे हैं बिजली विभाग में शिकायत करने पर भी अभी उसका कोई निस्तारण नहीं हो पाया है तहसील दिवस में लिखित शिकायत पत्र देने पर भी अभी कोई समाधान नहीं हुआ है।
मामला ग्राम मोहम्मदाबाद का है।विनोद कुमार पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी मोहम्मदाबाद के निर्माणाधीन मकान के ऊपर से बिजली के तार निकल कर जा रहे हैं जो कि मकान की छत को छूकर जा रहे हैं।बिजली का पोल उनके निर्माणाधीन मकान में लगा हुआ है,बिजली विभाग की लापरवाही के कारण विगत दिनों एक व्यक्ति की उन विद्युत तारों के द्वारा मृत्यु हो चुकी है.
आए दिन इन तारों की वजह से कोई ना कोई घटना घटित होती रहती है,विनोद कुमार व उनके पास पड़ोसी भयभीत और डरे हुए हैं परिजन अपने बच्चों को इस डर की वजह से अपने मकान की छत पर खेलने के लिए जाने नहीं देते हैं डर की वजह से मकान स्वामी उनके बच्चे सर्दियों में अपनी छत पर धूप भी नहीं ले सकते क्योंकि उन्हें हमेशा अपनी जान गवाने या हादसा घटित होने का अंदेशा बना रहता है.
इसकी पूर्व में लिखित शिकायत तहसील दिवस में विनोद कुमार व उसके पड़ोसियों द्वारा दी जा चुकी है परंतु अभी तक प्रशासन या बिजली विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है प्रशासन और बिजली विभाग इतना लापरवाह है कि उन्हें अब किसी की जान की कोई परवाह नहीं है .
विनोद कुमार इससे पहले भी बिजली विभाग के अधिशासी अधिकारी को लिखित में शिकायत कर चुके हैं परंतु उन्होंने इस लिखित शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की है। कभी भी कोई बड़ा हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद,उमेश कुशवाहा,विजय,नरेंद्र,सतीश आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।