Agra

चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

टूंडला। थाना टूंडला पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक अभियुक्त संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो घबराकर भागने लगा।

पुलिस उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने लाई जहां उसने अपना नाम अंश उर्फ मोइन पुत्र इरफ़ान निवासी गांव शोभापुर थाना कंकर खेड़ा मेरठ हाल पता 100 फुटा रोड बिजली बंम्बा थाना प्रतापपुर जिला मेरठ बताया है। जिसे पुलिस ने जेल भेजा है।

टूंडला स्टेशन रोड पर रेलवे क्षेत्र में सड़क में गहरे गड्ढे हो गए थे। रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। समस्या को देखते हुए रेलवे अधिकारियों द्वारा विगत करीब 15 दिन पूर्व ही नई सड़क बनवाई गई है।

ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए डाबर का प्रयोग कम किया है। इसकी वजह से सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। सड़क में जगह—जगह गड्ढे हो गए हैं। गिट्टियां उखड़कर सड़क पर आ गई हैं, जिसकी वजह से वाहन स्वामियों को निकलने में परेशानी हो रही है। सबसे अधिक परेशानी दो पहिया वाहन स्वामियों को होती है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!