Agra

चाणक्य पूरी ( वार्ड 52 )के निवासियों द्वारा नगर निगम के आगामी चुनाव बहिष्कार का निर्णय

चाणक्य पूरी ( वार्ड 52 )के निवासियों द्वारा नगर निगम के आगामी चुनाव बहिष्कार का निर्णय

हिन्द मोर्चा. मथुरा 16 अप्रैल ( श्याम बिहारी भार्गव ) I आज एन एच – 2 ( होटल गोवर्धन पेलेस के पास )थाना हाईवे पर स्थित चाणक्य पुरी कॉलोनी के निवासियों की एक बैठक श्री रनवीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में कॉलोनी में संपन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 05 मई को होने वाले मेयर / वार्ड मेम्बर चुनाव का बहिष्कार किया जाये क्योंकि कॉलोनी के निवासी गत 15-16 साल से जल निकासी की समस्या नगर निगम / प्रशासन / शासन को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन उन्होंने यह कहकर कि इस समस्या का कोई समाधान ( No Solution ) कहकर हमारे प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है I इस कारण हमारे पास आगामी चुनाव बहिष्कार के अलावा अब और कोई विकल्प नहीं रह गया है I

इस बैठक में सर्व श्री रनवीर सिंह चौधरी ( अध्यक्ष ), आर के शर्मा, आर एस रावत, श्याम बिहारी लाल, जय प्रकाश वर्मा, उदय सिंह,, बंगाली बाबू, वीरेन्द्र सिंह, भीम सेन, अशोक कुमार, बच्चू सिंह आदि अनेक कॉलोनी निवासी मौजूद थे I

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!