गौशाला में निराश्रित गौ वंशो को फल एवं हराचारा खिलाया
टूंडला में अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ द्वारा भारतीय नववर्ष एवं चैत्र शुक्ल नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर मे स्थापित स्थाई गौशाला में निराश्रित गौ वंशो को फल एवं हराचारा खिलाया।
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन लोकेन्द्र पोनियां ने कहा कि आज का दिन सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले सनातनी हिन्दुओ के लिए विशेष दिन है आज के दिन भारतीय लोग अलग अलग प्रांतों में अलग अलग प्रकार से बड़ी धूमधाम से मनाते है।भारतीय संस्कृति एवं काल गढ़ना में सबसे प्राचीन कोई धर्म है तो वह है सनातन धर्म है।
प्रदेश महामंत्री रामतीर्थ सिंह चक ने कहा आज से विक्रम संवत दो हजार अस्सी नव संवत्सर का प्रारम्भ हो गया है। चैत्र माह ही एक ऐसा माह है कि जब प्रकृति में वृक्ष और लताएं पल्ल्वित और पुष्पित होती है यही वजह है कि इस माह से नए हिंदू नववर्ष का प्रारम्भ होता है।गौ माता में तैतीश करोड़ देवी देवताओं का वाश होता है।
इसलिए हम सभी लोगों को गौ हित में हर सम्भव कार्य करना चाहिए।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डा,गौतम सिंह नोहवार,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौ,उदय प्रताप सिंह,भवानी सिंह,सुधीर कुमार सिंह, चौ,रामपाल सिंह,मुकेश धामा, प्रदीप पाठक, अम्बिका प्रसाद लोधी,अंकित श्रोतीय, भाषेन्द्र सिंह,कुलदीप पोनिया,धर्मवीर आदि लोग मौजूद रहे।