Agra
गौमाता सेवा महासंघ द्वारा कन्या भोज का आयोजन
फिरोजाबाद टूण्डला रामनवमी के दिन गांव सुजातनगर में अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ द्वारा कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें कन्याओं को भोजन एवं प्रसाद वितरण किया गया
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन लोकेंद्र सिंह पोनियां ने कहा कि कन्याओं को देवी का रूप माना जाता है जहां पर कन्याओं की पूजा होती है वहां सदैव खुशाली रहती है इसलिए सर्वप्रथम कन्याओं को भोज कराया गया इससे समाज मैं कन्याओं के प्रति जागरूकता आएगी इस अवसर पर राम तीरथ चक चौधरी उदय प्रताप वर्मा मुकेश धामा प्रदीप पाठक भवानी सिंह डॉ गौतम सिंह कुलदीप पोनियां सनकी राणा पुष्पेंद्र सिंह शरद पोनियां आदि उपस्थित रहे.