Agra
खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की छात्राओं ने जीते कई मेडल
आगरा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई माध्यमिक विद्यालय क्रीड़ा परिषद आगरा द्वारा आयोजित 66वीं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की छात्राओं ने विभिन्न परियोजनाओं में भाग लेकर 4 गोल्ड 5 सिल्वर दो बांज लेकर चैंपियनशिप प्राप्त की सीनियर वर्ग में निशा अनुष्का ब्रज रानी पायल रश्मि जूनियर वर्ग में खुशबू सपना भावना इलमा ने भाग लिया निशा अनुष्का खुशबू कुमारी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गोरखपुर के लिए चयन हुआ बालिकाओं अपने अपने खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है इसमें जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती मुदिता पांडे ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर टीम कोच मैनेजर कुमकुम गुप्ता भी उपस्थित रही