Agra

क्षेत्र में विकास कराना मेरा प्रथम कर्तव्य है-भंवर सिंह ठेकेदार

  • क्षेत्र में विकास कराना मेरा प्रथम कर्तव्य है-भंवर सिंह ठेकेदार

फिरोजाबाद टूण्डला। नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वही अपनी झोली में अधिक से अधिक वोट कैसे आए इस जगत में लगे हुए हैं। अपने समर्थकों के साथ घर घर जन संपर्क करते हुए लोगों से नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से वोट देने की अपील कर रहे हैं।

आज निर्दलीय प्रत्याशी भंवर सिंह ठेकेदार, हरीश चौधरी, रामवती चौधरी ने अपने साथियों के साथ नगर के कच्चा टूंडला, कुरयाना आदि स्थानों पर घर-घर जाकर महिलाओं एवं पुरुष मतदाताओं से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा मेरे द्वारा कराए गए विकास कार्यों में कुछ अधूरे रह गए हैं। उन्हें में पूरे कराने का संकल्प लेती हूं। इसके अलावा पालिका की अन्य सुविधा भी जल्दी अपने क्षेत्र के लिए लेकर आऊगा। जिससे क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो और अधूरे पड़े कार्यो को पूरा कराया जा सके।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!