कवियों की पंक्तियों पर झूमे श्रोता, बही बसंत की बयार
टूंडला। ग्राम कोटकी में ज्ञान भारती संस्था के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बहुत से विद्वान कवियों ने काव्य पाठ किया। कवियों और श्रोताओं का ऐसा संगम बना कि कवि तालियां बटोरते रहे और श्रोताओं ने भी तालियां बजाकर भरपूर आनन्द लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बृहमा नंद वैरागी तथा संचालन दिलीप गौड़ व रवि चेतन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम ज्ञान भारती संस्था के माध्यम चेतन बिहारी सक्सैना के सहयोग से पूर्ण हुआ।कार्यक्रम का संयोजन प्रणव कुलश्रेष्ठ तथा साकेत कुलश्रेष्ठ ने किया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. चेतन बिहारी सक्सेना ने संस्था का विस्तार करते हुए समाजसेवी व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ब्रजपाल सिंह पौनिया को संस्था का संरक्षक व सेवानिवृत्त शिक्षक व कवि प्रणव कुलश्रेष्ठ को संस्था का उपाध्यक्ष मनोनीत किया। बृहमा नंद वैरागी,सुबोध सुलभ ,बृजपाल सिंह पौनियां(संरक्षक ),दिनेश कांत दोषी, डॉ.चेतन बिहारी सक्सेना,दिनेश माधव, अनिल उपाध्याय,दिलीप गौड़ ,रवि चेतन चित्रांश,किशोर प्रेमी,भगवान स्वरूप,प्रणव कुमार कुलश्रेठ, लोकेंद्र सिंह पौनिया, रामतीर्थ चक, सुनील टैगोर,साकेत कुलश्रेष्ठ,खुशी, पुंज, पुट्टी,मंजू गौड़ ,लीना मदान,सुमन कुलश्रेष्ठ,सुषमा कुलश्रेष्ठ,गुड्डी देवी (प्रधान),फौजिन,रामवती,सरोज शर्मा,आशा सिंह,भगवती प्रसाद फौजी,रवीन्द्र कुलश्रेष्ठ,प्रवीण कुलश्रेष्ठ,प्रसून कुलश्रेष्ठ,बटेश्वर दयाल,राम बाबू गौतम,ओम प्रकाश शर्मा,सौमेन्दर पौनिया,सुभान अली खां,सुभाष बन्दूक वाले आदि मौजूद रहे।