Agra

करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने टीम के साथ ईदगाह पहुंचकर लिया जायजा

फिरोजाबाद ईद उल फित्र का त्यौहार नजदीक होने पर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने टीम के साथ ईदगाह पहुंचकर
ईद की नमाज की तैयारियों के लिए आज भ्रमण करके जायजा लिया. और बताया कि ईदगाह स्थल के पास गांधीबाग चौराहे पर ईदगाह के रास्ते पूरी तरीके से खुदड़े पड़े हुए हैं जिन पर कार्य चल रहा है तथा कर्बला चौराहे पर रास्ते की पुलिया टूटी पड़ी है.

जाटवपुरी चौराहा बसिया मस्जिद से आकाशवाणी रोड तक मैनहोल टूटे खुले पड़े हुए हैं. नई आबादी में जलभराव और गंदगी बहुत है.
इसकी जानकारी जिलाधिकारी रवि रंजन जी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा जी को तुरंत दी और बताया कि ईद उल फित्र का त्योहार कुछ ही दिनों बाद है ईदगाह स्थल के द्वार पूरी तरीके से उधड़ा पड़ा है इस रास्ते से मुस्लिम समाज के लोग ईद की नमाज पढ़ने के लिए आते हैं.

ईद का त्यौहार मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार होता है. आपसे मांग है कि समय से पूर्व ईदगाह स्थल का गेट व रास्ते को तुरंत सही कराया जाए. ईदगाह के आसपास साफ सफाई वह मैदान में मिट्टी डलवाई जाए. ताकि नमाजियों को किसी तरह की भी दिक्कत ना आए.

जिलाधिकारी रवि रंजन जी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा जी ने आश्वासन दिया के ईद उल फित्र त्यौहार से पहले सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा सभी अधिकारियों को आदेशित कर दिया है ईद उल फित्र के त्यौहार पर अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं की जाएंगी.
साथ में मौजूद रहे मिर्जा शीराज सलीम बैग अध्यक्ष लाइफ लाइन,  शारिक खान अध्यक्ष सर्व धर्म एकता विचार मंच, असलम परवेज सिद्दीकी, तारिक फारुकी, आरिफ रंगरेज, डॉ सादिक पठान,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!