Agra

एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चलाया गया बैंक चैकिंग अभियान 

  • एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चलाया गया बैंक चैकिंग अभियान

फ़िरोज़ाबाद जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों / थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने क्षेत्रान्तर्गत बैंकों / एटीएम को किया गया चैक । साथ ही बैंक के अलार्म, सीसीटीवी कैमरा व आगन्तुक रजिस्टर को चैक करते हुए सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे बैंक चैकिंग अभियान के क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों / थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक / एटीएम / व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान बैंक के अलार्म एवं सीसीटीवी सिस्टम को चैक किया गया तथा बैंक के आगन्तुक रजिस्टरों का अवलोकन किया गया । साथ ही आगन्तुकों का विवरण सही से अंकित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं बैंक की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान बैंको के आसपास संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की भी चैकिंग करायी गयी तथा वाहनों की सही से पार्किंग कराने हेतु सम्बन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!