Agra

एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाली रैली

फिरोजाबाद टूण्डला टूंडला एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाली रैली. एनसीआरएमयू कार्यालय पर कार्यकारी मंडल अध्यक्ष बलराम ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग लंबे समय से चली आ रही है लेकिन केंद्र सरकार कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

मजबूरन कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से रैली निकालकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है। राकसंप के महामंत्री जितेंद्र यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी और एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर सरकार से मांग की है। पुरानी पेंशन धमकी नहीं बल्कि कर्मचारियों की मजबूरी है। बुढ़ापे का सहारा है।

रैली मैंस यूनियन कार्यालय स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर कंपनी बाग होते हुए यातायात प्रबंधक कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में केपी सिंह, अमितपाल सिंह, जयकिशन अजवानी, सरदार सिंह, प्रवीन कुमार, कैलाश चंद्र, सतेंद्र यादव, अरविंद कुमार, सरफराज, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!