Agra

ईंटों से कुचल कर युवक की हत्या, ग्लास फैक्ट्री में करता था चौकीदारी

  • ईंटों से कुचल कर युवक की हत्या, ग्लास फैक्ट्री में करता था चौकीदारी
  • थाना उत्तर क्षेत्र बेंदी गांव के पास की बताई गई घटना
  • सीओ सिटी कमलेश कुमार ने घटना को लेकर जारी किया बयान

फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र बेंदी गांव के पास एक प्लाट में मिला युवक का शव, मृतक की हुई शिनाख़्त, बताया गया फैक्ट्री का चौकीदार। सीओ सिटी ने मामले में अपना बयान जारी किया है।

बता दें कि थाना उत्तर क्षेत्र बेंदी गांव के पास सुबह एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की जानकारी थाना पुलिस को मिली, जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया, बाद में युवक की शिनाख्त 30 वर्षीय महाराज निवासी पचवान कालोनी थाना नारखी के रूप में हुई, मामले में सीओ सिटी ने अपना बयान जारी कर बताया कि मृतक का शव सुबह बेंदी की पुलिया के पास मिला जो कि थाना उत्तर क्षेत्र में पड़ता है यह किसी ग्लास फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता था सिर ईंटों से कुचला गया है शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया गया है कुछ लीड है उस पर हम लोग कार्य कर रहे है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!