नवजोत सक्सेना।।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन बागपत में देशभक्ति गीत की एक प्रस्तुति कर रहे इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच तपेश्वर सागर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं । कोरोना काल मे भी अपने गीत की वजह से उन्होंने ख़ूब ख्याति बटोरी थी इस बार इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर द्वारा गाया हुआ देशभक्ति गीत खूब वायरल हो रहा है। देखें वीडियो।
तपेश्वर सागर अक्सर बदमाशों की ईंट से ईंट बजाते हुए सुर्खियों में रहते हैं अब उनके इस अंदाज से भी वह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं पुलिस महकमे में होनहार इंस्पेक्टरों में तपेश्वर सागर की गिनती होती है।
इससे पूर्व वे मेरठ एसओजी प्राभारी, बागपत थानाध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं इस समय वे बागपत में इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच है।