आर एस टूण्डला ने एस एंड टी टूण्डला को 108 रन से हराकर फाइनल जीता
-
आर एस टूण्डला ने एस एंड टी टूण्डला को 108 रन से हराकर फाइनल जीता
टूंडला जंक्शन पर आईआरटीएस श्री अमित कुमार सुदर्शन मुख्य यातायात प्रभंधक के नेतृत्व में पहली बार सम्पन्न हुए अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज रेलवे के कंपनी बाग ग्राउंड पर लोको पायलट व सिग्नल टीम के मध्य खेला गया। जिसमें लोको पायलट टीम के कप्तान सहायक मण्डल विद्युत अभियन्ता टूण्डला प्रतीक यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20ओवर में 189 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिग्नल विभाग की टीम 81रन पर ढेर हो गई और लोको पायलट टीम 108रन से विजयी हुई।
पंद्रह दिन चले इस टूर्नामेंट में रेल कर्मियों व नगरीय जनता का भरपूर मनोरंजन हुआ। लोको शाखा के शाखा मंत्री सरदार सिंह जयकिशन अजवानी . सुनील बघेल .मुकेश कुमार. मधुलता दीक्षा. विनोद कुमार. चितरंजन .वरुण तोमर. देवकीनंदन. एम सी मिश्रा .अनिल उपाध्याय .जी सी पाल. विजय सिंह. सतीश कुमार. जी पी सिंह . पीत राम मीना .मुकेश चंद्र .केशव सिंह .नरेश पिंटू .विनेश. विपिन पाल. प्रदीप लोधी .रहीश पाल. एस के सुमन .विजय इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे