Agra

अमीन से मारपीट करने वाले आरोपी पंकज को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद . फरिहा थाना क्षेत्र में बैंक से जारी आरसी की वसूली करने गये अमीन के साथ मारपीट के मामले में तीन लोगों के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज पुलिस ने पंकज पुत्र जय सिंह गांव अंधपुरा को कालेश्वर मंदिर अवागढ़ रोड से मय तमंचा तीन सो 15 बोर एक जिंदा कारतूस के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही पुलिस अन्य लोगो की तलाश में जुटी है।

मामला थाना फरिहा क्षेत्र के गांव अधपुरा का है पंकज पुत्र जयवीर सिंह के खिलाफ बैंक का लोन ना चुकाने पर आरसी जारी हुई थी जिसकी वसूली अमीन राजेश गांव में करने गए थे तभी गांव के लोगों ने अमीन के साथ मारपीट कर दी अमीन की तहरीर के आधार पर नामजद पंकज सहित 4 लोगो के खिलाफ थाना फरिहा में मुकदमा पंजीकृत हुआ था.

पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को तलाशना शुरू किया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के पंकज कालेश्वर मंदिर अवागढ़ रोड पर है थाना फरिहा पुलिस ने में टीम के साथ आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक तमंचा तीन कारतूस बरामद किए हैं बरामदी के आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है अन्य तीन लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!