अध्यक्ष करबला कमेटी की जानिब से हाफिजा करने वाले जरूरतमंद बच्चों को गरम जर्सीया तक्सीम की गई
आज दिनांक 10 जनवरी 2023 मकतब शेख उल हिंद जेरे निगरानी दारुल उलूम असदिया मोहल्ला शीतल खान पर मुफ्ती तनवीर साहब के नेतृत्व में हिकमत उल्ला खान अध्यक्ष करबला कमेटी की जानिब से हाफिजा करने वाले जरूरतमंद बच्चों को गरम जर्सीया तक्सीम की गई.
मुफ्ती तनवीर अहमद साहब ने कहा कि हिकमत उल्ला खान जो गरीब लोगों के लिए नेक काम कर रहे हैं ऊपर वाला इनकी मेहनत को कुबूल फरमाए.
मुफ्ती कासिम रजी. मौलाना अमीन अख्तर. साहब ने कहा कि बाहर के गरीब बच्चों के लिए इस नेक कार्य करने के लिए हिकमत उल्ला खां को मुबारकबाद और दुआ देते हैं.
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह ने कहा कि बेहद कड़ाके की सर्दी में गरीब मासूम बच्चे बेहाल हैं उनके लिए उलेमाओं के हाथ से गरम जर्सीयों को तक्सीम किया गया.
और फिरोजाबाद की आवाम से अपील की है कि गरीबों मासूम और मजलूम ओं की इसी तरीके से मदद को आगे आए.
हिकमत उल्ला खान ने कहा कि इसी तरह से मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे व चर्च में गरम जर्सीओं को बांटा जाएगा ताकि मासूमों गरीबों को सर्दी में कुछ राहत मिल सके.
आइए हम सब गरीबों की मदद करते हुए अमन मोहब्बत भाईचारे का पैगाम संदेश दें.
इस मौके पर मुफ्ती तनवीर अहमद साहब,मुफ्ती कासिम रजी जिला महासचिव जमीअत उलमा ए हिंद, मौलाना अमीन अख्तर, जनाब हाजी हारून अजीज साहब, मौजूद रहे.