अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टूंडला के तत्वाधान में चलाया गया सदस्यता अभियान
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , टूंडला के तत्वाधान में लार्ड ऋषभ हाई स्कूल ,लीलावती डिग्री कॉलेज, राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन , गोल फाटक पर सदस्यता अभियान चलाया गया ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना व अभाविप के अन्य कार्यकर्ताओं ने बच्चों, शिक्षकों के मध्य विद्यार्थी परिषद की कार्य–पद्धति, छात्र हितों में किए गए योगदान, व विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विषय रखा तथा साथ ही विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़ते का आग्रह करते हुए सभी की सदस्यता की ।
नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कहा कि, ” एबीवीपी टूंडला का सदस्यता अभियान निरंतर जारी है । एबीवीपी कार्यकर्ता, स्कूल,कॉलेजों,कैंपस, कोचिंग सेंटर्स में जाकर विद्यार्थियों व शिक्षकों की सदस्यता कर रहे हैं । इसी श्रृंखला में आज लार्ड ऋषभ , लीलावती इंटर कॉलेज व राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन पर सदस्यता की गई है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग 15 नवंबर को गिरजा गार्डन, सुभाष पार्क के सामने ,शिकोहाबाद में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें पूरे फिरोजाबाद जिले के अपेक्षित कार्यकर्ता भाग लेंगे ।
इस अवसर पर जिला एस.एफ.एस. प्रमुख अभि प्रताप सिंह, जिला कला मंच प्रमुख संदीप ठाकुर, तहसील संयोजक मोहित गोस्वामी, सतीश बघेल,मनीष भट्ट, संदीप शुक्ला, अन्नू सिंह, प्रगति सिंह, वाचिका शर्मा, हिरा अदील, मनोरमा, नंदिनी, साधना, तनु, शालिनी, मुनांशी, प्रिंस,प्रिंशी निमेष, रोहित, विनोद, अनिल, ऋषि नौहवार, शशांक, इकरा नाज, अंजली, सपना, अशरीवा, विमलेश सिंह, करन कुमार आदि की उपस्थिति प्रमुख रही ।